बुलंदशहर (यूपी): कंटेनर और ट्रैक्टर की टक्कर में 8 की मौत और कई घायल हुए हैं।
बुलंदशहर: यूपी में आज रात करीब 2:15 बजे अलीगढ़ बॉर्डर पर NH-34 पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है, जानकारी के अनुसार, करीब 60-61 लोग एक ट्रैक्टर में सवार होकर कासगंज जिले से राजस्थान जा रहे थे। पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर पलट गया और मौके पर चीख पुकार मच गई, हादसे में बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए, जिसमे 8 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 45 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 3 को छोड़कर बाकी सभी की हालत ठीक बताई जा रही है। वे तीनों अभी वेंटिलेटर पर हैं, जिस ट्रक की वजह से हादसा हुआ, वह पुलिस की हिरासत में है।
UP के Bulandshahr में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-कंटेनर की टक्कर में 8 की मौत-
इस सड़क हादसे पर बुलंदशहर के SSP दिनेश कुमार सिंह ने कहा, “आज रात करीब 2:15 बजे अलीगढ़ बॉर्डर पर NH-34 पर एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी है। करीब 60-61 लोग एक ट्रैक्टर में सवार होकर कासगंज जिले से राजस्थान जा रहे थे। पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार कंटेनर ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर पलट गया और बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए… 8 लोगों की मौत हो गई है। 45 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 3 को छोड़कर बाकी सभी की हालत ठीक बताई जा रही है। वे तीनों अभी वेंटिलेटर पर हैं…
SSP दिनेश कुमार सिंह ने आगे कहा, ट्रैक्टर को मौके से हटा दिया गया है। जिस ट्रक की वजह से हादसा हुआ, वह पुलिस की हिरासत में है।
इस सड़क हादसे पर मेरठ रेंज के DIG कलानिधि नैथानी ने कहा, “सूचना मिली कि एक ट्रैक्टर ट्राली को एक कंटेनर ट्रक ने टक्कर मारी है। ट्रैक्टर ट्राली में करीब 61 लोग सवार थे और सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। घटना में 8 लोगों की मौत हुई है। 3 लोग गंभीर हैं और अन्य 10 लोग घायलों का इलाज चल रहा है।
DIG कलानिधि नैथानी ने आगे कहा, मौके से कंटेनर ट्रक को जब्त किया है इसके चालक अभी फरार है। इसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है….”