spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, January 26, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMuzaffarnagarबुढ़ाना के बड़े व्यापारी नेता राजेश संगल लापता

बुढ़ाना के बड़े व्यापारी नेता राजेश संगल लापता

-


मुजफ्फरनगर। यूपी उद्योग व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष व व्यापारी नेता राजेश संगल रहस्यमयी हालात में लापता हो गए हैं। उनका मोबाइल हबीबपुर गांव के पास जंगल में पड़ा मिला। घटना की सूचना मिलते ही कस्बा व उनके पैतृक गांव बिटावदा के ग्रामीण कोतवाली पहुंचे। कोतवाली में ग्रामीणों व व्यापारियों की भीड़ लगी रही। बुढ़ाना व फुगाना पुलिस व्यापारी नेता की तलाश में जुटी है।
मूलरूप से बिटावदा गांव के रहने वाले राजेश संगल (40) पुत्र इंद्रसेन संगल करीब तीन दशक पहले बुढ़ाना रहने आ गए थे। उनका पूरा परिवार बुढ़ाना में व्यापार करता है।

राजेश संगल अपने भाई राजीव संगल के साथ कस्बे के छोटा बाजार में कपड़े की दुकान करते हैं। मंगलवार को वह घर से खाना खाकर बाइक से अपनी दुकान पर जाने के लिए निकले थे। लेकिन वह दुकान पर नहीं पहुंचे और वापस घर भी नहीं आए। उनके भतीजे अभिषेक संगल ने उन्हें कस्बे में कई स्थानों पर तलाश किया। मोबाइल भी बंद मिला। उनके कस्बे में न मिलने पर गूगल से मोबाइल की लोकेशन की जानकारी ली गई।

अभिषेक संगल अपने साथियों के साथ मोबाइल की लोकेशन के आधार पर हबीबपुर गांव के जंगल में पहुंचे। उनका मोबाइल वहीं पर पड़ा मिला। सूचना मिलते ही यूपी 112 , फुगाना व बुढ़ाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। बुढ़ाना पुलिस कस्बे में सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है। फुगाना पुलिस हबीबपुर गांव के जंगल में तलाश में जुटी है। देर शाम तक बाइक व व्यापारी का पता नहीं चल सका था। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली में गांव बिटावदा के ग्रामीणों व व्यापारियों की भीड़ जमा हो गई। घटना की तहरीर उनके भतीजे अभिषेक संगल ने कोतवाली में दी है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस से तुरंत तलाश करने की मांग की है।

पूर्व चेयरमैन जितेंद्र त्यागी, विनोद सैनी, नितिन जैन, सुशील तायल, संगीत गर्ग, अमरीश बंसल व सैकडों व्यापारी व विभिन्न दलों के नेता कोतवाली में मौजूद रहे। बुढ़ाना सीओ गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि फुगाना व बुढ़ाना पुलिस की दो टीम व्यापारी तलाश में जुटी है। जिले से सर्विलांस टीम की भी मदद ली जा रही है। जल्द ही उन्हें तलाश कर लिया जाएगा।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts