- अंतरिम बजट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा
- बजट सभी वर्ग के सपने को पूर्ण करने के हिस्से में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा: सीएम
– इससे पहले सीएम योगी ने एक्स मंच पर भी एक पोस्ट में कहा- अंतरिम बजट में नए भारत को दुनिया का ग्रोथ इंजन बनाने का रोड मैप।
लखनऊ: अंतरिम बजट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “पीएम मोदी के मार्गदर्शन में लोकसभा में प्रस्तुत अंतरिम बजट विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को गति प्रदान करने वाला है।”
#WATCH लखनऊ: अंतरिम बजट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "पीएम मोदी के मार्गदर्शन में लोकसभा में प्रस्तुत अंतरिम बजट विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को गति प्रदान करने वाला है। 140 करोड़ भारतीय की आशाओं, आकांक्षाओं के अनुरूप बजट पेश करने के लिए मैं… pic.twitter.com/hMyGznQawN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 1, 2024
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “140 करोड़ भारतीय की आशाओं, आकांक्षाओं के अनुरूप बजट पेश करने के लिए मैं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को हृदय से अभिनंदन करता हूं। बजट सभी वर्ग के सपने को पूर्ण करने के हिस्से में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा।”
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की प्रशंसा करते हुए एक्स पर कहा कि इस बजट में नए भारत को दुनिया का ग्रोथ इंजन बनाने का रोड मैप दिखाया गया है। इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी का आभार भी जताया है।
सीएम योगी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत अंतरिम बजट में ‘विकसित भारत’ का विजन, अंत्योदय का संकल्प और ‘नए भारत’ को दुनिया का ग्रोथ इंजन बनाने का ‘रोड मैप’ है। नए भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का मार्ग प्रशस्त करते इस लोक-कल्याणकारी बजट के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री जी का धन्यवाद!
यह खबर भी पढ़िए-
Budget 2024: बजट में कई बड़े एलान, जानिए वित्त मंत्री के भाषण की बड़ी बातें