- गर्भवती हुई किशोरी,
- आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम,
- पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट की रहने वाली एक 15 साल की नाबालिक किशोरी के साथ
माधवपुरम के रहने वाले एक युवक ने हैवानियत कर दी। किशोरी के पेट में दर्द होने उसने अपने परिवार वालों को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद किशोरी के परिवार वालों ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा करा दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
लिसाड़ी गेट की एक कॉलोनी की रहने वाली एक 15 साल की किशोरी को माधवपुरम के रहने वाले एक युवक ने अपने जाल में फंसा लिया। आरोपी उसे नौचंदी थाना क्षेत्र के एक होटल में ले जाकर एक महीने तक अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। बृहस्पतिवार को किशोरी ने अपने परिवार वालों को पेट में दर्द होने की बात बताई जिसके बाद उसके परिवार वाले उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे डॉक्टर ने किशोरी को प्रेग्नेंट बता दिया। तभी किशोरी ने अपने परिवार वालों को आरोपी द्वारा किए गए रेप की जानकारी दी।
जानकारी मिलते ही उसके परिवार वाले उसे थाने लेकर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायती पत्र दे दिया। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा कायम करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।