Monday, July 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutभाई दे रहा भाई को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी, पीड़ित...

भाई दे रहा भाई को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी, पीड़ित ने मेरठ एसएसपी से की शिकायत


शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरूरपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव के रहने वाले युवक ने मंगलवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसका बड़े भाई से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। युवक का आरोप है कि उसका बड़ा भाई जमीन में हिस्सा मांगने पर जान से मारने और झूठे रेप के मुकदमे में फसाने की धमकी दे रहा है।

कस्बा हर्रा का रहने वाले सद्दाम ने बताया कि का अपने बड़े भाई अकरम से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। सद्दाम का आरोप है कि अकरम उनके हिस्से की जमीन पर कब्जा किए हुए हैं और अपने हिस्से की जमीन मांगने पर उनके साथ कितनी बार मारपीट भी कर चुका है। आरोपी अब अपनी पत्नी के कपड़े फाड़कर झूठ रेप के मुकदमे में फसवाने की धमकी दे रहा है। एसएसपी ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments