– दो लोगों ने काम न मिलने पर विवाद किया।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। रोहटा थाना क्षेत्र के सलाहपुर गांव में एक ईंट भट्ठे की पार्टनर दीक्षा शर्मा ने दो व्यक्तियों पर गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस संबंध में रोहटा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

जानी थाना क्षेत्र के भोला गांव निवासी दीक्षा शर्मा सलाहपुर स्थित राजपूत ब्रिक फील्ड भट्टे में पार्टनर हैं। उन्होंने बताया कि सलाहपुर निवासी सोएब और आलिम पुत्र तरीकत ने अपना ट्रैक्टर भट्ठे पर किराए पर लगा रखा था।
शिकायत के मुताबिक, काम पूरा होने के बावजूद जब सोएब और आलिम ईंट ढुलाई का काम नहीं कर रहे थे, तो दीक्षा शर्मा ने उन्हें आगे काम देने से इनकार कर दिया। इसी बात पर दोनों आरोपियों ने कथित तौर पर उनके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
दीक्षा शर्मा ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी पूरे गांव में यह बात फैला रहे हैं कि उन्होंने दीक्षा के साथ बदसलूकी की है। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने आरोपियों को फोन किया, तो उन्होंने दोबारा गाली-गलौज की, जिसकी रिकॉर्डिंग उनके पास मौजूद है।
दीक्षा शर्मा ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। रोहटा थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

