- रिहायशी इलाके में आया तेंदुआ,
- तेंदुए को रेस्क्यू करने में जुटी वन विभाग और स्थानीय पुलिस।
शारदा रिपोर्टर
Leopard entered the house in Kaserukheda: मेरठ के रिहायशी इलाके में एक मकान में तेंदुआ आने से हड़कंप मच गया। वही सूचना पर पहुंची वन विभाग और स्थानीय पुलिस तेंदुए को रेस्क्यू करने में जुट गई है।
बताया गया कि कई दिन से मेरठ छावनी में तेंदुआ देखा जा रहा था। वही दहशत से हड़कम्प का माहौल है। कसेरू खेड़ा भगत लाइन के सामने रिहायशी इलाके में एक मकान की छत पर आया तेंदुआ। इस दौरान लोगो की भारी भीड़ लगी।
जानकारी के अनुसार निरंजन पुत्र ओम प्रकाश निवासी कसेरूखेड़ा के मकान में कार के पीछे तेंदुआ दुबका हुआ है। मकान में तंदुआ है उसमे पूरा परिवार फसा है। ललित किरायेदार है जो घर में बंद है उसके बच्चे मंकू बेटा, वीरा बेटी, पत्नी अंजू घर में ही बंद है।
वन विभाग समेत लालकुर्ती पुलिस और सीओ कैंट मौके पर मौजूद है। वही डीएफओ राजेश कुमार, एसडीओ वन विभाग अंशु चावला मौके पर पहुंचे।