शारदा रिपोर्टर मेरठ। घंटाघर के निकट एक शोरूम में अचानक भीषण आग लगने से अफरातफरी मच गई। वही सूचना मिलते ही दमकल की आठ गाडियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुटी हुई है। वहीं दिल्ली रोड़ पर केसरगंज से और रेलवे रोड का रोड बंद कर दिया गया है।
गुरुवार को मेरठ में घंटाघर के निकट बजाज फोम शोरूम में आग लग गई। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया। दिल्ली रोड स्थित केसरगंज चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बजाज फोम हाऊस में आग तीसरी मंजिल पर गद्दे के गोदाम में लगी है।
मालिक विजय गेरा निवासी वेदव्यासपुरी ने बताया की आग के कारणों का अभी कुछ पता नही चल पाया है।
आग बुझाते समय एक दमकल कर्मी की हालत बिगड़ी जिसे तुरंत अस्पताल भिजवाया गया।
आग बुझाने के लिए दमकल की आठ गाडियां समेत सीएफओ संतोष कुमार मौके पर पहुंच गए है दिल्ली रोड़ पर केसरगंज से और रेलवे रोड का रोड़ बंद कर दिया है।
ऊपर गोदाम का ताला लगा होने के कारण गली से सीढ़ी लगाकर शटर तोड़कर आग बुझाने का प्रयास जारी है वहीं गोदाम के एक हिस्से को फायर ब्रिगेड द्वारा हथौड़े से भी तोड़ा जा रहा है।
दमकल के कर्मी आग बुझाने में जुटे
खबर अभी अपडेट पर है-