Home Trending बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को फिर मिली लॉरेंस बिश्नोई के नाम से...

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को फिर मिली लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी, रखी गई ये शर्त

0
Lawrence Bishnoi

नई दिल्ली: एक्टर सलमान खान को एक बार फिर से लॉरेंस बिश्नोई के नाम की धमकी मिली है, जिसमें कहा गया है कि उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या पांच करोड़ रुपये देने चाहिए।

अभिनेता सलमान खान को फिर से मिली लॉरेंस बिश्नोई के नाम की धमकी मिली है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल सेल को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी भरा मैसेज मिला है। पुलिस ने आगे बताया कि ट्रैफिक कंट्रोल रूम को भेजे गए मैसेज में दावा किया गया है कि ‘लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा है और अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए. ऐसा न करने पर जान से मार देंगे, हमारी गैंग आज भी सक्रिय है।’

पुलिस ने आगे बताया कि उन्हें यह धमकी भरे मैसेज की जानकारी कल (सोमवार) मिली, जब आधी रात को ट्रैफिक कंट्रोल रूम में काम करने वाले अधिकारी ने यह पढ़ा। पुलिस फिलहाल धमकी देने वाले शख्स की तलाश कर रही है।

कुछ दिन पहले भी सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. इस मामले में पुलिस ने नोएडा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। वर्ली पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुंबई पुलिस के ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर पर कई व्हाट्सएप संदेश भेज बॉलीवुड सुपरस्टार से 2 करोड़ रुपये की मांग करने का मामला दर्ज किया था।

 

क्या है सलमान खान पर आरोप?

इससे पहले भी झारखंड के एक व्यक्ति ने एक्टर सलमान खान को धमकी भरे मैसेज भेजकर माफी मांगी थी। इस व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताते हुए मामले को निपटाने के लिए 5 करोड़ रुपये की मांग की थी। सलमान 1990 के दशक में काले हिरण के कथित शिकार के कारण लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के निशाने पर रहे हैं।

बाबा सिद्दीकी के करीबी थे सलमान खान

बता दें, कि अभी कुछ दिन पहले सलमान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई के बांद्रा में उनके कार्यालय के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाबा सिद्दीकी पहले कांग्रेस के नेता थे. इसके बाद वह एनसीपी में शामिल हो गए थे. उनकी हत्या 12 अक्टूबर को अज्ञात व्यक्तियों ने की थी. सलमान और बाबा सिद्दीकी करीबी दोस्त थे. बाबा सिद्दीकी उस निर्वाचन क्षेत्र से आते थे जहां सलमान रहते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here