- राजवाहे किनारे आम के पेड़ से झूलता मिला अजनबी का शव,
- गांव की सुबह मातम में बदली।
- पुलिस जांच में जुटी पुलिस।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। परतापुर थाना क्षेत्र के महरौली गांव में बुधवार की सुबह उस समय दहशत और सन्नाटे में बदल गई, जब गांव से बाहर राजवाहे के पास स्थित एक आम के बाग में पेड़ से लटका एक व्यक्ति का शव देखा गया। खेतों की ओर जा रहे ग्रामीणों की नजर जैसे ही इस भयावह दृश्य पर पड़ी, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार, महरौली गांव निवासी संदीप पुत्र बृजपाल सिंह के आम के बाग में ग्रामीणों ने पेड़ से लटके शव को देखा। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और तत्काल परतापुर थाना पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को सावधानीपूर्वक नीचे उतरवाकर घटनास्थल को सुरक्षित किया।

पुलिस का कहना है कि मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष प्रतीत हो रही है, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। शव की तलाशी के दौरान कोई भी पहचान संबंधी दस्तावेज बरामद नहीं हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए।

शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस आसपास के गांवों में भी मृतक की पहचान कराने का प्रयास कर रही है। इस बीच पहचान के लिए एक भावुक कर देने वाला सुराग सामने आया है मृतक के उल्टे हाथ पर “मां” शब्द गुदा हुआ है और पास ही मोर के पंख का टैटू बना हुआ है। यही निशान अब उसकी पहचान की आखिरी उम्मीद बन गए हैं।

थाना प्रभारी अजय शुक्ला के अनुसार, मामला संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का है। आत्महत्या समेत सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठ सकेगा। फिलहाल गांव में एक ही सवाल गूंज रहा है आखिर कौन था यह व्यक्ति, और किस दर्द ने उसे इस अंत तक पहुंचा दिया।


