– दो शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप।
फिरोजाबाद। शिकोहाबाद क्षेत्र में मंगलवार सुबह रेलवे ट्रैक पर दो अज्ञात युवकों के शव मिले। गांव कटोरा बुजुर्ग के पास ट्रैक पर शव पड़े देख सुबह करीब सात बजे टहलने निकले ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही शिकोहाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों और राहगीरों से पूछताछ की, लेकिन अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि दोनों युवक किसी ट्रेन से गिरने या उसकी चपेट में आने से हादसे का शिकार हुए हैं।

घटनास्थल पर फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी टीम को भी बुलाया गया, जिसने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और उनकी पहचान कर परिजनों को सूचित करने का प्रयास कर रही है।
इंस्पेक्टर अनुज कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और शवों की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति और स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस ने आसपास के थानों और जिलों में भी गुमशुदगी की जानकारी साझा कर दी है ताकि मृतकों की पहचान हो सके।


