बाबा का बुलडोजर चला दरोगा के बेटे ने महिला को बंधक बनाया।
विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला सीसीटीवी कैमरे में कैद।
शारदा न्यूज़, संवाददाता |
मेरठ। लोहिया नगर थाना क्षेत्र के जामिया रेजिडींटन में दरोगा के बेटे ने अवैध कॉलोनी की शिकायत की। बाबा का बुलडोजर चलने पर कॉलोनी के लोगों ने विरोध किया। दरोगा के बेटे ने महिलाओं को बंधक बनाया। विरोध करने पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। जमकर हुआ खूनी संघर्ष। मारपीट की वारदात सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। कई लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने घटना की जानकारी की। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। पीड़ित ने थाने में की शिकायत। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक जामिया रेजिडींटन निवासी फरदीन पुत्र अमीर अहमद ने बताया मंगलवार से बाबा का बुलडोजर एमडीए की अवैध कॉलोनीयों पर चल रहा है जिसके चलते कॉलोनी के दरोगा के बेटे छोटू पुत्र युसूफ निवासी जामिया रेजीडेंसी ने बुधवार को जामिया रेजीडेंसी कॉलोनी को अवैध बताते हुए एमडीए अधिकारियों को शिकायत पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की थी।
वही एमडीए के अधिकारियों ने गुरुवार को दिन निकलते ही बाबा जी का बुलडोजर लेकर अवैध कॉलोनी में चलाना शुरु कर दिया शिकायत के आधार पर कॉलोनी के अखलाक पुत्र इलियास के मकान में बुलडोजर चला दिया। कॉलोनी के लोगों ने मामले की जानकारी लेकर कॉलोनी के दरोगा के बेटे से नाराजगी जताई और शिकायत करने दो महिला दरोगा के घर पहुंची दरोगा के बेटे ने महिला को बंधक बना लिया। वहीं महिला के साथ अभद्रता करने लगे । कॉलोनी के रहने वाले फरदीन व वसीम ने दरोगा के बेटे से विरोध किया इसके बाद दरोगा के बेटे छोटू आबिद मोहसिन ने आधा दर्जन दबंग के साथ मिलकर कॉलोनी के लोगों पर हमला बोल दिया। हमला देख दोनों पक्ष के लोग आमने-सामने आ गए जमकर हुआ खूनी संघर्ष व तलवार से हमला कर दिया।
हमले में फरदीन व वसीम लहुलुहान हो गए लहुहुहान देख कॉलोनी के लोगों ने दरोगा व दरोगा के बेटे को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया बवाल हो गया चौकी पुलिस को भनक तक नहीं लगी। चौकी पर पुलिस आराम करती रही बवाल होता रहा । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने मामले को किसी तरह शांत कराया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। कॉलोनी के लोगों ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। वही पीड़ित ने दरोगा बेटे व अन्य लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
सीओ कोतवाली अमित राय का कहना है कि घायलों का उपचार किया जा रहा है। वही केस दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है ।गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।