मेरठ। कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहपीर गेट नौगजा पीर के पास पतंग उड़ाने के विवाद में शमीम और आसिफ परिवार के बीच खूनी संघर्ष हो गया। लाठी-डंडों और चाकू से हमले किए गए। इसमें वसीम, अरबाज, समद, नाजमा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
पुलिस के मुताबिक शाहपीर गेट निवासी शमीम ने बताया कि सोमवार शाम बेटा समद छत पर पतंग उड़ा रहा था। पड़ोसी आसिफ के साथ पतंग उड़ाने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि आसिफ ने अभद्रता की। विरोध करने पर आसिफ, उसके भाई बबलू सहित चार अन्य लोगों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। इसमें चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली और घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। शमीम पक्ष ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही आरोप भी लगाया।
उधर, सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि थाना प्रभारी को केस दर्ज कर कार्रवाई करने के आदेश दिए है।