शारदा रिपोर्टर मेरठ। सोमवार को गांव कमलपुर में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुफरोज ने की। इस अवसर पर संगठन विस्तार के अंतर्गत फरमान को सर्वसम्मति से तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों और कार्यकतार्ओं ने संगठन की मजबूती, किसान हित और एकजुटता को लेकर अपने-अपने विचार साझा किए।
बैठक में कहा गया कि किसान भाइयों को होने वाली समस्याओं को लेकर वह हमेशा आवाज उठाते रहेंगे। ताकि किसानों को उनका सही हक मिल सके। उनका संगठन सदैव किसानों के अधिकारों, सम्मान और न्याय के लिए समर्पित रहा है और भविष्य में भी संघर्षरत रहेगी।
बैठक में प्रदेश प्रभारी राजीव, प्रदेश प्रभारी मिराज मलिक, जिलाध्यक्ष कालू प्रधान, मुजफ्फर नगर जिला अध्यक्ष सुधीर पहलवान, वरिष्ठ नेता कुश चौधरी, मंजीत धामा, सोनू धामा, डॉ. जुल्कर नैन, नीरज राठी, अमित चाबड़िया, जितेंद्र त्यागी, सागर, निर्दोष त्यागी, लवनीत मलिक, अभिलाष हुड्डा सहित अन्य सम्मानित किसान नेता उपस्थित रहे। संचालन डॉ. मोहम्मद रफी ने किया।


