दौराला। भाकियू अराजनैतिक के जिलाध्यक्ष नवाबसिंह अहलावत के आवास पर स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 127वीं जयंती को पराक्रम दिवस के रुप में मनाया गया। भाकियू जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्त्ताओ और देश के भविष्य के साथ नेताजी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की।
भाकियू जिलाध्यक्ष ने कहा कि देशवासियों को आजादी दिलाने के लिए नेताजी ने नारा दिया था कि तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। उन्होंने आजाद हिन्द फौज का गठन किया और भारत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान दिया। वह अपने क्रांतिकारी दृष्टिकोण के लिए जाने जाते थे।
इस दौरान पंकज फौजी, नरेंद्र सिंह, राहुल, भूपेन्द्र, अंगद सिंह, अभीराज सिंह, पृथ्वी सिंह, विवान, वाशू, कर्मवीर, सौरभ शर्मा, संजय राज आदि मौजूद रहे।