मेरठ। आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी हैं। दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुई क्लस्टर प्रभारियों की बैठक में चुनावी तैयारियों में और तेजी लाने पर चर्चा हुई।
इस दौरान तय हुआ कि सभी लोकसभा क्षेत्रों में विभिन्न जातियों को जोड़ने के लिए सामाजिक सम्मेलन होंगे। साथ ही युवा और महिलाओं के सम्मेलन के साथ संपर्क अभियान भी तेज किया जाएगा। 31 जनवरी तक सभी सीटों पर लोकसभा चुनाव कार्यालय खोले जाएंगे।
मंगलवार को दिल्ली में आयोजित बैठक में यूपी के 20 क्लस्टर प्रभारियों ने हिस्सा लिया। मेरठ मंडल की मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर और बागपत सीट का क्लस्टर बनाकर मंत्री कपिल देव अग्रवाल को प्रभारी बनाया गया है। वेस्ट यूपी के अन्य नेताओं में राज्यमंत्री जसवंत सैनी और पूर्व मंत्री सुरेश राणा अलग-अलग क्लस्टरों के प्रभारी बनाए गए हैं।