Friday, April 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutकनाडा में हिंदू मंदिरों पर हुए हमले को लेकर भाजपाईयों ने विदेश...

कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हुए हमले को लेकर भाजपाईयों ने विदेश मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

बीते दिनों कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हुए हमले को लेकर आज (5 नवंबर) मेरठ में भाजपाईयों ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने खालिस्तानी समर्थकों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

मेरठ– कनाडा में हिंदू मंदिरों पर हुए हमले के बाद भारत के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं आज मेरठ में भाजपाईयों ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने खालिस्तानी समर्थकों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंकित चौधरी ने कहा कि जिस तरह कनाडा में अल्पसंख्यक हिन्दुओं एवं मंदिरों पर खालिस्तानी समर्थको द्वारा हमला किया गया और भारतीय उच्च आयोग की ओर से मिलकर लगाये गये वीजा शिविर को निशाना बनाया गया। इस तरह लगातार जहां-जहां हिन्दु अल्पसंख्यक है, वहां ऐसी घटनाएं निरन्तर बढ़ती जा रही है। हम इसकी घोर निन्दा करते है।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के समरत कार्यकर्ता आपसे मांग करते है कि जिन खालिस्तानी समर्थको ने ऐसा दुस्साहस किया है, उन पर कठोर कार्रवाई की जाए और हिन्दु एवं हिन्दु मंदिरो को कनाडा में सुरक्षा मुहैया करायी जाये ताकि भविष्य में किसी भी देश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं के साथ ऐसी घटना को अंजाम ना दे सकें।

बता दें कि खालिस्तानियों ने ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर और वहां मौजूद भक्तों पर हमला कर दिया। हालांकि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस घटना की निंदा करते हुए विरोध जताया है उन्होंने कहा कि ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा की घटनाएं अस्वीकार्य हैं।  कहा कि कनाडा में रहने वाले सभी नागरिक अपनी धार्मिक आस्था को मानने के लिए स्वतंत्र हैं। मैं हिंदू समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच के लिए त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए पील क्षेत्रीय पुलिस को धन्यवाद देता हूं।

यह भी पढ़ेंकनाडा में हुए हिंदू मंदिर पर हमले की पीएम मोदी की निंदा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments