Monday, October 13, 2025
HomeCRIME NEWSभाजपा नेता के भतीजे की गोली मारकर हत्या

भाजपा नेता के भतीजे की गोली मारकर हत्या

– देर रात गोवर्धन रोड का मामला, चाचा के घर दशहरा मेला देखने आया था।

मथुरा। थाना छाता कोतवाली क्षेत्र में देर रात नेशनल हाईवे से गोवर्धन की तरफ जाने वाले रास्ते पर फ्लाई ओवर के नीचे एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। मृतक युवक अपने गांव से छाता कस्बे में रह रहे चाचा के यहां दशहरा मेला देखने आया था। वारदात के बाद पुलिस अब आरोपियों की धर पकड़ में जुट गई है। मृतक भाजपा नेता का भतीजा है।

बरसाना के आजनौक गांव के रहने वाले जगदीश का बेटा अजीत दशहरा मेला देखने छाता कस्बे में आया हुआ था। यहां रावण दहन देखकर वह वापस जा रहा था। इसी दौरान होटल फढछ पर किसी से कुछ विवाद हो गया। जिसके बाद वह कस्बे में रहने वाले अपने चाचा भाजपा नेता सुग्घद सिंह के पास पहुंच गया।

चाचा,चाचा का बेटा और अजीत जब चाचा के घर जाने लगे। इसी दौरान गोवर्धन फ्लाई ओवर के नीचे नेशनल हाईवे पर पहुंचे तभी पीछे से आए युवकों ने चाचा,चाचा के बेटे और अजीत को पकड़ लिया। जिसके बाद एक युवक ने अजीत को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।

गोली लगने के बाद बदहवास हुए चाचा और चचेरे भाई अजीत को लेकर केडी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां कुछ देर के बाद डॉक्टरों ने अजीत को मृत घोषित कर दिया। अजीत को गोली मारने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मृतक के पिता जगदीश ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव आजनौक के रहने वाले सोनू,पवन,जीतू,मृदुल उनके बेटे से रंजिश मानते हैं। गुरुवार की रात जब अजीत दशहरा मेला देखकर वापस जा रहा था तो होटल के पास गाड़ी टकराने को लेकर इन्होंने विवाद किया। जिसके बाद वह चाचा के घर आ गया। यहां भी नामजद युवक पीछा करते हुए पहुंच गए। विवाद न बढ़े इसकी बजह से वह गोवर्धन फ्लाई ओवर के नीचे से जा रहे थे जहां इन्होंने अजीत को गोली मार दी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments