दौराला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गांवों में सफाई अभियान चलाया गया। भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकतार्ओं के साथ मिलकर ब्लॉक अधिकारी, ग्राम प्रधान व सचिव ने गांव में सफाई कर ग्रामीणों को जागरूक किया।
मटौर गांव में सफाई अभियान के दौरान मुख्य अतिथि वन पर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु राज्यमंत्री केपी मलिक रहे। भाजपा के दौराला मंडल अध्यक्ष मनिंदर विहान, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन हरेंद्र चौधरी के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान गांवों की गलियों में विशेष सफाई अभियान चलाकर कूड़ा एकत्रित किया गया। साथ ही ग्रामीणों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया। इसके अलावा मवी गांव में ब्लॉक प्रमुख शर्मिष्ठा भंडारी, एडीओ पंचायत रामेश्वर दयाल के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। गांवों में जगह जगह लगे कूड़े के ढेरों को कूड़ा घर में डाला गया। एडीओ पंचायत रामेश्वर दयाल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि साफ सफाई से बीमारियों से बचा जा सकता है। अपने घरों के साथ बाहर भी साफ सफाई रखे।
इस मौके पर किरनपाल, अमित कुमार, प्रद्युमन जैन, मनोज, नरेंद्र कुमार, रवि पूनिया, ओमप्रकाश, शिवकुमार, लाजपाल, गौतम, हितेशपाल, सतवीर, डॉ.धनेश, ललित, नवनीत आदि मौजूद रहे।