शारदा रिपोर्टर मेरठ। दौराला थाना क्षेत्र के रहने वाले भाजपा के जिला मंत्री ने दबंगों पर उधार दिए रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत एसएसपी से की है। भट्टा कारोबारी का आरोप है कि आरोपी दिल्ली पुलिस के मुखबिर हैं और उसे कभी भी झूठे मुकदमे में फंसा सकते हैं। मामला संज्ञान में आने पर अधिकारियों ने जांच के बाद कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
गांव कैली के रहने वाले मोहम्मद अहसान ने गुरूवार को एसएसपी आॅफिस पहुंच कर बताया कि वह भाजपा में जिलामंत्री है और भट्टों का कारोबार करता है। पीड़ित ने बताया कि उसके गांव का रहने वाला इरफान उसके बढ़ते कारोबार को देख उससे रंजिश रखता है और आए दिन परेशान करता रहता है। पीड़ित ने बताया कि इरफान ने उससे कुछ समय पहले 50 हजार रुपए उधार लिए थे। पीड़ित अहसान ने बताया कि जब उसने आरोपी इरफान से अपने रुपए मांगे तो आरोपी उसे झूठे मुकदमे में फसाने की धमकी देने लगा। एहसान ने बताया कि आरोपी दिल्ली पुलिस का मुखबिर है। और कभी भी उसे किसी झूठे मुकदमे में फंसा सकता है।