Friday, August 8, 2025
Homepolitics newsसंदेशखाली मामले पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का बड़ा बयान

संदेशखाली मामले पर बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का बड़ा बयान


नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल का संदेशखाली मामला राष्ट्रीय सुर्खियों में बना हुआ है। ये मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंच चुका है और इस मामले ने सबको हैरान कर के रख दिया है। संदेशखाली की महिलाओं ने तृणमूल कांग्रेस के ताकतवेर नेता शेख शाहजहां पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है और अभी भी उन्हें खोजा जा रहा है। इस पर अब बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने भी बयान दिया है।

भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने संदेशखाली घटना पर कहा, “…ममता बनर्जी को इसका जवाब देना होगा, जनता उन्हें इसका राजनैतिक जवाब देगी… बाकी पार्टियां इस मुद्दे पर खामोश क्यों है? CP(I)M की एक नेत्री वहां गई थी लेकिन उन्होंने इसका कोई औपचारिक विरोध नहीं किया… राहुल गांधी इस मुद्दे पर खामोश क्यों हैं?””

उन्होंने कहा, “यह बहुत पीड़ादायक है… राहुल गांधी कब सीखेंगे… यह कौनसी भाषा है?… क्या वे सिर्फ लोगों को अपमानित करने के लिए हैं… मैं इस बयान की निंदा करता हूं।”

उन्होंने कहा, “…देश की बहनों, बेटियों की आबरू लूटी गई फिर भी वे(INDIA गठबंधन) खामोश हैं, यह उनका नारी सम्मान को लेकर स्तर दिखाता है।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments