Friday, August 8, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutभाजपा ने सैनी समाज की अनदेखी की : पवन सैनी

भाजपा ने सैनी समाज की अनदेखी की : पवन सैनी


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। रविवार को राष्ट्रीय सैनी जागरूकता संघ की ओर से आयोजित सैनी समाज की बैठक में भाजपा द्वारा सैनी समाज की अनदेखी का आरोप लगाया गया। संघ के संरक्षक पवन सैनी ने कहा कि भाजपा संगठन ने सैनी समाज को नजरअंदाज किया है। समाज को संगठन और सत्ता में उचित स्थान नहीं मिला है। इस दौरान समाज के लोगों ने पश्चिमी उप्र में लोकसभा की चार सीटों पर टिकट दिलाने की मांग उठाई।

दिल्ली रोड स्थित सैनी होटल में यह बैठक हुई। इसमें मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर आदि जनपदों से सैनी समाज के प्रतिनिधि और अन्य लोग पहुंचे। पवन सैनी ने कहा कि सैनी, मौर्य, कुशवाहा, शाक्य समाज ने भाजपा को पूरा समर्थन दिया है। इसके बावजूद समाज की अनदेखी हुई। भाजपा ने केशव प्रसाद मौर्य के नाम पर अति पिछड़ी जातियों का वोट लिया, लेकिन उन्हें सीएम की कुर्सी से दूर कर दिया। संघ के जिलाध्यक्ष भरत सिंह सैनी ने कहा कि एमएलसी और आयोग में खाली पदों पर भी समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाए।

बैठक में राजेश सैनी मोदीनगर, दिशांत सैनी हापुड़, संजय सैनी शाहपुर, सुनील सैनी हापुड़, त्रिलोक चंद सैनी सिकंद्राबाद ने कहा कि हाल ही में भाजपा ने सभी जिलों में मंडल अध्यक्षों की घोषणा की जिसमें सैनी समाज की उपस्थिति नगण्य है। डॉ. सुनीता सैनी ने कहा कि पूरा ओबीसी समाज डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य के साथ है। वीर सिंह सैनी, संजीव सैनी हापुड, ओमपाल सैनी, डॉ. तुषार सैनी, जयप्रकाश सैनी सिकंद्राबाद, इंजी. पीतांबर सैनी, कुलदीप सैनी, सचिन सैनी, सुमित सैनी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments