Tuesday, August 5, 2025
HomeHealth newsमेरठ मेडिकल में संयुक्त जुड़वां बच्चों का जन्म

मेरठ मेडिकल में संयुक्त जुड़वां बच्चों का जन्म

मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में में दुर्लभ संयुक्त जुड़वां शिशुओं का सफल प्रसव किया गया। बागपत से 24 वर्षीय प्रथमगर्भा महिला को समय से पूर्व प्रसव पीड़ा के कारण मेडिकल कॉलेज, मेरठ में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की आचार्या डॉ. रचना चौधरी के अधीन भर्ती किया गया।

अल्ट्रासाउंड जाँच डॉ. यास्मीन उस्मानी, आचार्या एवं विभागाध्यक्ष, रेडियोलॉजी द्वारा की गई, जिसमें संयुक्त जुड़वां गर्भ की पुष्टि हुई। दोनों भ्रूणों का वक्ष एवं उदर गुहा संयुक्त थी तथा उन्होंने यकृत और हृदय जैसे आंतरिक अंग साझा किए हुए थे। विस्तृत निदान हेतु भ्रूण की एम.आर.आई. जाँच भी करायी गई।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, 4 अगस्त को डॉ. रचना चौधरी के नेतृत्व में आपातकालीन सिजेरियन सेक्शन किया गया। आॅपरेशन में 2 किलोग्राम संयुक्त भार के समयपूर्व दो नवजात शिशुओं का जन्म हुआ, जिनका वक्ष एवं उदर संयुक्त था, जैसा कि अल्ट्रासाउंड में पूवार्नुमानित था। दोनों शिशुओं को तत्काल नवजात शिशु विभाग में डॉ. अनुपमा वर्मा की देखरेख में रखा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments