Tuesday, April 22, 2025
Homeन्यूज़बेकाबू सांड की टक्कर में बाइक सवार किशोर की मौत, भाई गंभीर...

बेकाबू सांड की टक्कर में बाइक सवार किशोर की मौत, भाई गंभीर हालत में


नोएडा। पर्थला खंजरपुर सब्जी मंडी के पास मंगलवार सुबह बाइक सवार कृष (15) और देव (16) को सांड ने टक्कर मार दी। हादसे में कृष की मौत हो गई, वहीं गंभीर रूप से घायल देव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे के वक्त दोनों घरेलू सामान लेकर घर लौट रहे थे। देव बाइक चला रहा था। अभी पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है, हालांकि पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है। मूलरूप से बिजनौर निवासी कृष और देव मौसेरे भाई हैं। दोनों पर्थला गांव में अपने परिवार के साथ रहते हैं। सोमवार सुबह दोनों बाइक से गांव के सब्जी मंडी के पास सामान लेने गए थे।

लौटते वक्त घर से महज 20 से 30 मीटर की दूरी पर सांड ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने नाबालिगों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने कृष को मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सांड की टक्कर से कृष बाइक से काफी दूर सिर के बल जाकर गिरा और लहूलुहान हो गया।

 

कृष के पिता गुड्डू प्रतीक सोसाइटी में साफ-सफाई का काम करते हैं। वहीं, देव के पिता पदम सिंह पेंटर का काम करते हैं। परिजन कृष के शव को बिजनौर के चांदपुर तहसील स्थित पैतृक गांव दूहिया नगली ले गए। नाबालिग की मौत से परिवार में मातम है। सांडों पर नियंत्रण के उपाय न होने से लोगों ने प्राधिकरण के प्रति नाराजगी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments