– शादी समारोह में शामिल होने गया था युवक
बिजनौर। बिजनौर के मंडावली इलाके में दो बाइकों की हुई आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक पर सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। युवकों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
यह हादसा बिजनौर के मंडावली थाना क्षेत्र में हुआ। टक्कर इतनी भयंकर थी की एक बाइक पर सवार शामली का रहने वाला सुमित (24) पुत्र बिजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक पर सवार किरतपुर थाना क्षेत्र के सीकरी गांव का रहने वाला शोएब (30) पुत्र अनवर अहमद की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्यवाही में जुट गई। बताया जा रहा है की मृतक शोएब अपनी मौसी के यहां एक शादी समारोह में शामिल होने किरतपुर से गया था।