– वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग
बिजनौर। चांदपुर में तेंदुओं का आतंक जारी है। इलाके में तेंदुओं की बढ़ती संख्या से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पहले जंगलों में दिखने वाली यह प्रजाति अब आम तौर पर आबादी वाले क्षेत्रों में दिखाई दे रही है। कहीं एक तो कहीं दो से चार तेंदुए एक साथ परिवार की तरह घूम रहे हैं।
एक हफ्ते पहले गांव हीमपुर बुजुर्ग इलाके में तीन से चार तेंदुओं को एक साथ देखे जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया था। इससे पहले गांव रुपपुर इलाके में चार तेंदुओं का परिवार दिखाई दिया था।
अब दो तेंदुओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बड़ा तेंदुआ सड़क पर दिखाई दे रहा है। दूसरा तेंदुआ खेत के किनारे बैठा हुआ है।
वीडियो कार में बैठे कुछ चालकों ने बनाया है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह मसीत इलाके का दृश्य है। देखने से प्रतीत होता है कि खेत में बैठा तेंदुआ शावक है और बाहर घूमता तेंदुआ मादा है। तेंदुओं के दिखाई देने से एक बार फिर लोगों में भय फैल गया है। स्थानीय निवासियों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग की है।