spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Sunday, January 11, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशBijnorबिजनौर: एक भाई को बचाने में तीन भाईयों की डूबने से मौत

बिजनौर: एक भाई को बचाने में तीन भाईयों की डूबने से मौत

-

  • पीली नदी में आए तेज बहाव में बह गए भाई,
  • तीनों के एक दूसरे से लिपटे मिले शव।

बिजनौर। अफजलगढ़ क्षेत्र में खेत पर मजदूरी करके लौट रहे गांव रफैतपुर निवासी तीन सगे भाइयों की पीली नदी में डूबने से मौत हो गई। तीनों के शव करीब 8 घंटे बाद 150 मीटर दूर चामुंडा के समीप मिले।

गांव रफैतपुर निवासी बिरेंद्र सिंह का खेत पीली नदी के पार है। गांव के ही ओमप्रकाश सिंह, तेजपाल व जय सिंह पुत्रगण बलबीर और जयपाल सिंह पुत्र हरकेश बुधवार सुबह छह बजे बिरेंद्र सिंह के साथ उनके गन्ने के खेत में निराई करने के लिए गए थे। सुबह जाते समय नदी में पानी नहीं था। मगर लौटते समय करीब 10 बजे नदी में पानी बढ़ गया। नदी के पानी से निकलने पर जय सिंह डूबने लगा। ओमप्रकाश व तेजपाल ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वे भी डूब गए। जबकि जयपाल व बिरेंद्र पानी से किसी तरह से बाहर आ गए। दोनों ने गांव आकर युवकों के परिजनों सहित अन्य ग्रामीणों को सूचना दी। सभी लोग एकत्र होकर नदी पर पहुंचे और युवकों की तलाश की।

जानकारी मिलने पर जिलेभर के अफसर मौके पर पहुंच गए। स्थानीय और गांव मनोहरवाली के गोताखोर सलमान, दानिश, सद्दाम, काजिम, फैजान व इमरान तीनों की तलाश में जुटे। अग्निशमन व फ्लड यूनिट के गोताखोरों की टीम को बुलाया गया। फ्लड यूनिट भी मोटरबोट के जरिए नदी में तीनों की तलाश में जुटी। आठ घंटे बाद तीनों के शवों को 150 मीटर आगे नदी से निकाला गया।

नदी में डूबे मृतक

ओमप्रकाश तैरना जानता था, बाकी दोनों भाई नहीं। जब जयसिंह डूबने लगा तो ओमप्रकाश ने उसे बचाने का प्रयास किया। बचाने के प्रयास के चलते दोनों भाई ओमप्रकाश से लिपट गए और बह गए। जब शव मिले तो तीनों लिपटे हुए थे। इसी स्थिति में तीनों की मृत्यु हो गई।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts