– ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए वन विभाग से की पिंजरा लगवाने की मांग।
बिजनौर। थाना शेरकोट क्षेत्र में इन दिनों एक गुलदार ने दहशत फैला रखी है। गुलदार रात के समय रिहायशी इलाकों में घूमता है और घरों के बाहर आराम करता दिखाई देता है।
हाल ही में गांव नूरपुर छिबरी में एक सीसीटीवी कैमरे में गुलदार का कुत्ते पर हमला करने का प्रयास कैद हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि गुलदार धीमे कदमों से घर के बाहर बैठे आवारा कुत्ते की ओर बढ़ रहा है।
कुत्ते को पहले गुलदार का एहसास नहीं हुआ। जब उसे खतरे का अंदाजा हुआ तो वह जान बचाकर मौके से भाग गया। यह घटना गांव के प्रधान बहादुर के घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई।
ग्रामीणों के अनुसार, पिछले तीन दिनों से गुलदार गांव की गलियों में घूम रहा है। इससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से पिंजरा लगवाकर गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस गुलदार से न केवल पशुओं बल्कि इंसानों की जान को भी खतरा है। इस मामले में धामपुर रेंजर गोविंद राम गंगवार से संपर्क करने का प्रयास किया गया। लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।



