– पुल की मरम्मत का काम हुआ शुरू, यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाना होगा।
बिजनौर। नेशनल हाईवे 34 पर स्थित दिल्ली-पौड़ी हाईवे के गंगा बैराज पुल की मरम्मत बुधवार से प्रारंभ हो गई है। एनएचआई की टीम ने पुल पर कार्य आरंभ कर दिया है। पुल में खराबी के कारण 7 अगस्त से भारी वाहनों का आवागमन बंद था।
अब तक केवल दोपहिया वाहनों को अनुमति थी। लेकिन अब यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। एनएचआई की एक्सपर्ट टीम ने ब्रिज एग्जामिनेशन मशीन से पुल का निरीक्षण किया। जांच में पुल के बेरिंग में कमी पाई गई। टीम ने अपनी रिपोर्ट एनएचआई मुख्यालय को सौंप दी है।
मंगलवार शाम से मरम्मत की सामग्री और मशीनें पुल पर पहुंच गई हैं। यातायात पुलिस ने बिजनौर से मेरठ जाने वाले मार्ग पर सभी वाहनों की आवाजाही रोक दी है। यातायात टीएसआई नितिन मलिक ने इस बात की पुष्टि की है।
यातायात बंद होने से दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली और हरियाणा जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मरम्मत कार्य के दौरान यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना होगा।