Saturday, August 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशBijnorबिजनौर: चाट खाने के बाद 30 बीमार, अधिकांश बच्चे, फूड प्वॉयजनिंग का...

बिजनौर: चाट खाने के बाद 30 बीमार, अधिकांश बच्चे, फूड प्वॉयजनिंग का हुए शिकार

– अधिकांश बच्चे, पांच जिला अस्पताल रेफर।

बिजनौर। नजीबाबाद क्षेत्र के गांव कनकपुर कलां में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है। गांव में शाम के समय चाट खाने के बाद करीब 30 लोग बीमार हो गए। इनमें अधिकांश बच्चे शामिल हैं। रात लगभग आठ बजे ग्रामीणों को अचानक उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हुई। देखते ही देखते कई परिवारों में फूड प्वाइजनिंग के लक्षण दिखने लगे। पीड़ितों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समीपुर लाया गया।

बीमार हुए लोगों में मुलफैज, इल्मा, सनूबी, अरहमा, अली, रेशमा, आलिया, अलीना, नगमा, समरीन, अफीफा, यासमीन और नरगिस शामिल हैं। चार से सात वर्ष आयु के पांच बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।

ग्रामीणों के अनुसार, गांव में बिकने वाली चाट खाने के कुछ घंटों बाद ही लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत शुरू हो गई। रात होते-होते बीमारों की संख्या बढ़ती गई।

सूचना मिलते ही प्रशासनिक, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। सीओ नितेश प्रताप सिंह और थाना प्रभारी धीरज सोलंकी ने अपनी टीम के साथ पीड़ितों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ. इंद्राज सिंह, डॉ. नवनीत और डॉ. दिलशाद अहमद की टीम ने बीमारों का उपचार किया।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments