spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, November 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeBiharPatnaBihar politics: चुनाव को लेकर राज्य में चुनाव प्रचार तेज, तेजस्वी यादव...

Bihar politics: चुनाव को लेकर राज्य में चुनाव प्रचार तेज, तेजस्वी यादव ने भाजपा पर साधा निशाना

-

– बिहार विधानसभा चुनाव: तेजस्वी यादव बरसे भाजपा पर।

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में चुनाव प्रचार तेज है। इसी बीच बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और राघोपुर विधानसभा सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर निशाना साधा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की जनता बदलाव के मूड में है और बिहार में अपराध चरम पर है। इसके साथ ही राजद नेता ने कहा कि बुलेट ट्रेन गुजरात में देते है वोट मांगने बिहार आते है।

प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि कल प्रधानमंत्री यहाँ आए थे। हम प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि आप पिछले 11 सालों से प्रधानमंत्री हैं, लेकिन आपने बिहार को क्या दिया? आप गुजरात में कारखाने लगाते हैं, लेकिन बिहार में जीत चाहते हैं, ऐसा होने वाला नहीं है। बिहार हर लिहाज से गुजरात से बड़ा है, देश का हर दसवां व्यक्ति बिहार से है, प्रधानमंत्री ने सिर्फ़ बिहार को धोखा देने का काम किया है, उन्होंने गुजरात को जो कुछ भी दिया है, उसका एक प्रतिशत भी बिहार को नहीं दिया। बिहार की जनता हर चीज की जवाबदेही मांग रही है और प्रधानमंत्री के पास कोई जवाब नहीं है।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि सारा बजट गुजरात को दिया जा रहा है, प्रधानमंत्री आकर केवल आरजेडी को गाली देते है। हमारी एक सभा रद्द हुई है, ये तानाशाही है और हम लोग तानाशाही के खिलाफ लड़ते रहेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि अमित शाह को अति पिछडा से इतना नफरत क्यों हो रहा है, हम लोग अति पिछडा समाज के आदमी को उपमुख्यमंत्री बनाने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि माहौल इस बार महागठबंधन के लिए है और इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी। पीएम ने जो कल बात बोली हर बात नकारात्मक और बिहार को बदनाम करने की बात कही है, पीएम ने बिहार को दिया है क्या। हर चीज पीएम गुजरात को दे रहे हैं, बिहार को पीएम ने ठगा है। पीएम ने केवल बिहार को ठगने का काम किया है।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts