Saturday, October 11, 2025
HomeBiharBihar Assembly Election 2025: 'महागठबंधन में 15 सितंबर तक सीट शेयरिंग पर...

Bihar Assembly Election 2025: ‘महागठबंधन में 15 सितंबर तक सीट शेयरिंग पर होगा फैसला’, वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा-

बिहार । बिहार विधानसभा चुनाव में वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि सीट शेयरिंग पर 15 सितंबर तक अंतिम फैसला होगा. इसके बाद चुनावी यात्रा और प्रचार अभियान की शुरुआत होगी। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। सीट बंटवारे के मुद्दे पर विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि 15 सितंबर तक सीट शेयरिंग पर अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह फैसला एनडीए गठबंधन के भीतर सहमति से होगा और उसके बाद ही चुनावी अभियान की औपचारिक शुरुआत होगी।

पत्रकारों से बातचीत में सहनी ने कहा कि सीट बंटवारे की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है और जल्द ही सबके सामने तस्वीर साफ हो जाएगी। उन्होंने जोड़ा कि सीट बंटवारे के साथ ही यह भी तय हो जाएगा कि मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा और डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी। सहनी ने बताया कि जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, वीआईपी पार्टी अपनी चुनावी यात्रा शुरू करेगी और पूरे राज्य में प्रचार अभियान को तेज करेगी।

मुकेश सहनी ने उपराष्ट्रपति को दी बधाई

मुकेश सहनी ने इस मौके पर नए उपराष्ट्रपति चुने गए सीपी राधाकृष्णन को बधाई दी. उन्होंने कहा, “हमारी ओर से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं. हम उम्मीद करते हैं कि देश में जो माहौल बन रहा है, उसमें लोगों की अंतरात्मा जागेगी और सही निर्णय लिए जाएंगे.”

‘माई बहिन योजना’ पर उठ रहे सवाल

राजद की ओर से हाल ही में घोषित ‘माई बहिन योजना’ को लेकर उठ रहे सवालों पर भी सहनी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी योजनाओं को सही तरीके से लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार बनने के बाद वीआईपी पार्टी जिम्मेदारी के साथ योजनाओं को अमल में लाएगी।

चुनावी रणनीति और उद्देश्य

सहनी ने साफ कहा कि चुनावी रणनीति और सीट शेयरिंग के बाद ही उनकी यात्रा की शुरुआत होगी. उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनका उद्देश्य केवल राजनीति करना नहीं है, बल्कि बिहार की जनता के कल्याण के लिए काम करना है। सहनी ने कहा कि सीटों की घोषणा के बाद पार्टी का पूरा जोर चुनाव प्रचार और जनता से संवाद पर होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments