मेरठ। होली के उपलक्ष में आईएमए हॉल में भारत विकास परिषद की मेरठ शाखा द्वारा चुनावी मीटिंग और होली उत्सव समारोह का आयोजन किया गया जिसमें भारत विकास परिषद के सभी पारिवारिक सदस्यों और विशेष तौर पर महिला सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अतिथि भाजपा व्यापारी नेता अनुराग दुबलिश द्वारा की गई। उन्होंने सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं और शाखा में नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उपहार भेंट कर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का सुंदर और सफल संचालन मिसस छवी मेडम द्वारा किया गया अपने संचालन में सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और होली के अवसर पर उनकी चुटकी लेते हुए उन पर हास्य व्यंग के ऐसे चुटकुले सुनाए कि सभी लोटपोट हो गए ,पतंग और पति एक दूसरे से कितने मिलते हैं-जरा सी ढील दो तो पड़ोसी के घर मिलते हैं…मिजाज-ए-आशिक बच्चों के डॉक्टर की तरह होना चाहिए,जो पूछे भी ना और मर्ज जान लें… आंखों में नमी थी -विटामिन की कमी थी-रातभर जिससे चैटिंग की-वह माशूका की मम्मी थी..इसी क्रम में सुनाया नेताजी से जब मंच पर आने के लिए कहा तो उन्होंने कहा श्रीमान जी मेरे तो जूते खो गए हम घर कैसे जाएंगे हमने कहा आप मंच पर आकर शुरू तो कीजिए इतने मिलेंगे कि आप गिन नहीं पाएंगे….. जिस पर मेहमानों का हंसते-हंसते लोट-पोट हो गये
संगठन के सम्मानित सदस्य ने बताया कि शाखा द्वारा हर एकादशी पर गऊ माता की सेवा का संकल्प लिया गया है। इसलिए पूरे साल में 12 बार एकादशी पर गौ सेवा होती है। इस महान कार्य के लिए सभी सदस्यों ने अपनी सहमति और प्रशंसा जाहिर की…इसी के साथ कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य अतिथि अनुराग दुबलिश ने शाखा की पारदर्शी चुनावी प्रक्रिया और होली पर्व पर सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।