मेरठ। सकल जैन समाज फूलबाग कॉलोनी क्षेत्र समिति मेरठ के तत्वाधान में श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर फूलबाग कॉलोनी में साप्ताहिक श्री भक्ताम्बर महाअर्चना का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्वालुओं ने भजनों पर जमकर नृत्य किया।
भक्ताम्बर आरती कराने का सौभाग्य इस बार करन जैन और अंजली जैन को प्राप्त हुआ। समाज के मंत्री नवीन जैन ने बताया कि मंदिर जी की वेदी मे विराजमान अतिश्यकारी श्री आदिनाथ भगवान की मूर्ति के सम्मुख यह महा अर्चना की जाती है। इस काव्य के 48 श्लोको में अपार शक्ति विद्यमान है। इसका नियमित पाठ करने से मन को शांति मिलती है। इसके माध्यम से सुख, समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। ऐसा करने से रुके हुए कार्यो में सफलता मिलती है। इस स्रोत में भगवान आदिनाथ की स्तुति की गई है। इस काव्य के श्लोको द्वारा हीलिंग पद्धति द्वारा अन्य बीमारियों के साथ कैंसर जैसी भयंकर बीमारी का इलाज भी किया जाता है। संध्या में श्री भक्ताम्बर महाअर्चना में अध्यक्ष हेमंत जैन द्वारा जन समूह के साथ संस्कृत भाषा के 48 श्लोक पढ़कर स्वास्तिक के माण्डले पर श्रद्धालुओं से नृत्य कराया गया। इस दौरान जयकारो के साथ प्रति श्लोक पर एक देसी घी का दीपक स्वास्तिक के मांडले पर विराजमान कराया गया। इसके बाद सामूहिक आरती की गई। आरती की आशिका सभी ने मस्तक पर लगाई। इसके पश्चात शास्त्र सभा में राजेन्द्र जैन ने धर्म ज्ञान पर चर्चा की। इस दौरान विनोद, मोहित, शोभित, अध्यांश, वीरेश, रमेश, संजय, पीयूष, विनय, उषा जैन आदि मौजूद रहे।