– भूड़बराल- मोदीपुरम में बनेंगे नए टर्मिनल।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। शहर को जाम और प्रदूषण से मुक्ति दिलाने के लिए भैंसाली बस अड्डे को शहर से बाहर स्थानांतरित किया जा रहा है। इसके लिए भूड़बराल और मोदीपुरम में नए बस टर्मिनल बनाने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। दोनों स्थानों पर भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।

अधिग्रहित की जाने वाली भूमि के अवार्ड तैयार कर लिए गए हैं। अब भूमि मालिकों से उनके मालिकाना हक के दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। इन दस्तावेजों के सत्यापन के बाद मुआवजा राशि का भुगतान किया जाएगा। इसके बाद भूमि पर कब्जा लेकर बस अड्डे के निर्माण के लिए एनसीआरटीसी को सौंपा जाएगा।
यह योजना लगभग तीन साल पहले बनी थी, जिसका उद्देश्य शहर के नागरिकों को यातायात जाम और प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाना है। भैंसाली बस अड्डे को दो भागों में विभाजित कर भूड़बराल और मोदीपुरम में नए बस अड्डों का निर्माण कराया जाएगा। भैंसाली बस अड्डे और उसकी वर्कशॉप की जमीन रैपिड और मेट्रो रेल स्टेशन के निर्माण के लिए पहले ही एनसीआरटीसी को दी जा चुकी है, इसलिए नए बस अड्डों के निर्माण की जिम्मेदारी भी एनसीआरटीसी की है।
दोनों नए बस अड्डों के निर्माण के लिए चार गांवों की कुल 39,930 वर्ग मीटर भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। जिला प्रशासन के अनुसार, भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और भूमि के अवार्ड भी तैयार हैं।
केवल भूमि मालिकों के मालिकाना हक के दस्तावेजों का सत्यापन शेष है। दावा है कि इस प्रक्रिया में लगभग सात दिन का समय लगेगा, जिसके बाद मुआवजा राशि सीधे उनके खातों में हस्तांतरित कर दी जाएगी। कुल 79 भूमि मालिक इस प्रक्रिया से प्रभावित होंगे। जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने बताया कि अधिग्रहण प्रक्रिया पूरी हो गई है और बची हुई औपचारिकताएं सात दिन में पूरी कर ली जाएंगी, जिसके बाद जमीन एनसीआरटीसी को दी जाएगी।


