Tuesday, April 22, 2025
Homemausamभारी बारिश के लिए रहें तैयार, आईएमडी ने जारी की चेतावनी

भारी बारिश के लिए रहें तैयार, आईएमडी ने जारी की चेतावनी

भारी बारिश के लिए रहें तैयार, आईएमडी ने जारी की चेतावनी


शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क|

 

नई दिल्ली: आईएमडी ने आज शनिवार को केरल में अलर्ट के साथ साथ उत्तर भारत में भी भारी बारिश का अनुमान जताया है। बताया जा रहा है कि, इस साल मानसून के सामान्य रहने के पूर्नानुमान के बीच देर रात देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है।

 

दरअसल मिली जानकारी के अनुसार, केरल के कन्नूर जिले के तालिरपरम्बा में 10 सेमी, कोंकण एवं गोवा और रत्नागिरी जिले में 14 सेमी और रायगढ़ में 13 बारिश दर्ज की गई। वहीं, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग में कल 14 सेमी बारिश दर्ज की गई।

इसी के मद्देनजर आईएमडी ने अगले चार से पांच दिनों के लिए केरल के मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

 

साथ ही मौसम विभाग ने कहा है कि अगले चार से पांच दिनों में उत्तर भारत में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम उत्तर प्रदेश में आठ से नौ जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। आईएमडी ने कहा, तेज बारिश के लिए तैयार रहें और आवश्यक सावधानी बरतें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments