भारी बारिश के लिए रहें तैयार, आईएमडी ने जारी की चेतावनी
शारदा न्यूज़, समाचार डेस्क|
नई दिल्ली: आईएमडी ने आज शनिवार को केरल में अलर्ट के साथ साथ उत्तर भारत में भी भारी बारिश का अनुमान जताया है। बताया जा रहा है कि, इस साल मानसून के सामान्य रहने के पूर्नानुमान के बीच देर रात देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है।
दरअसल मिली जानकारी के अनुसार, केरल के कन्नूर जिले के तालिरपरम्बा में 10 सेमी, कोंकण एवं गोवा और रत्नागिरी जिले में 14 सेमी और रायगढ़ में 13 बारिश दर्ज की गई। वहीं, पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग में कल 14 सेमी बारिश दर्ज की गई।
Sub-Himalaya West Bengal & #Sikkim, #ArunachalPradesh, #Assam & #Meghalaya, #MadhyaMaharashtra, #WestUttarPradesh, #EastUttarPradesh, #Rajasthan, #MadhyaPradesh, #Chhattisgarh, #HimachalPradesh, #Haryana, #Odisha, and more. Stay tuned for further weather updates.@moesgoi
— India Meteorological Department (@Indiametdept) July 7, 2023
इसी के मद्देनजर आईएमडी ने अगले चार से पांच दिनों के लिए केरल के मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।