Home Meerut जीएसटी विभाग के खिलाफ लंबे संघर्ष के लिए रहें तैयार: लोकेश अग्रवाल

जीएसटी विभाग के खिलाफ लंबे संघर्ष के लिए रहें तैयार: लोकेश अग्रवाल

0

शारदा न्यूज रिपोर्टर।

मेरठ। सोमवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में व्यापारी नेता लोकेश अग्रवाल ने व्यापारियों से जीएसटी विभाग के खिलाफ लंबे संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। साथ ही व्यापारियों से एक लाख सदस्य और 770 नगर पालिक-पंचायत व‌ 18 नगर निगम में कमेटियों को 1 वर्ष में बनाने का लक्ष्य दिया।

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत के अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने व्यापारियों को आगाह करते हुए कहा कि वे जीएसटी विभाग के खिलाफ लंबे संघर्ष के लिए तैयार रहें अन्यथा अपना व्यापार बंद कर कहीं नौकरी कर लें। जीएसटी को लेकर उन्होंने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि जीएसटी लागू करते समय जिस प्रकार लोक-लुभावन बातें की गई थी आज सब कुछ उसके उलट हो रहा है। सरकार और जीएसटी विभाग के उत्पीड़न के चलते आज व्यापारी अपनी दुकान बंद कर कहीं नौकरी तलाशने को मजबूर हो रहा है। लोकेश अग्रवाल चेंबर ऑफ कॉमर्स बोम्बे बाजार में व्यापार मंडल की प्रदेश कार्य समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक में प्रदेश के लगभग 45 जिलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। आने वाले चुनाव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि हम न तो किसी राजनीतिक दल के खिलाफ है और नहीं किसी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है देश की अर्थव्यवस्था के रीढ़ कहा जाने वाला व्यापारी किसी भी राजनीतिक दल के चुनावी एजेंडे में शामिल नहीं है। आज किसानों की, गरीबों की सब की बात होती है लेकिन किसी भी राजनीतिक दल द्वारा व्यापारियों के हित की कोई बात नहीं की जाती।

संगठन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा की लगभग 3 साल पूर्व जब संगठन शुरू किया था तब से आज तक हम बहुत आगे बढ़े हैं, लेकिन अभी और आगे बढ़ना बाकी है। आज 50 जनपदों में संगठन की इकाइयां काम कर रही है। उसको व्यवस्थित और सुदृढ़ बनाने के लिए अभी और काम करने की आवश्यकता है। प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल ने संगठन की सदस्यता शुरू करने की बाबत कहा कि अगले 1 वर्ष में प्रदेश में एक लाख सदस्य और 770 नगर पालिक-पंचायत व‌ 18 नगर निगम में कमेटियों को 1 वर्ष में बनाने का हम सब का लक्ष्य है। जिसे हमें किसी भी कीमत पर प्राप्त करना है।

बुलंदशहर से आये संयुक्त संगठन मंत्री दीपू गर्ग ने कहा कि बुलंदशहर जनपद में नंबर वन की भूमिका में होगा।
प्रदेश कार्य समिति की बैठक में इटावा से आलोक दीक्षित, सहारनपुर से नरेश गोयल, बिजनौर से मनोज कुचल, हापुड़ से प्रदीप गर्ग, कन्नौज से धर्मेंद्र कौशल, मेरठ से राजकुमार त्यागी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here