Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशBaraut Newsबड़ौत-अमीनगर सराय मार्ग का होगा चौड़ीकरण

बड़ौत-अमीनगर सराय मार्ग का होगा चौड़ीकरण


बड़ौत। बड़ौत-अमीनगर सराय मार्ग के 21.650 किलोमीटर के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य को शासन ने वित्तीय स्वीकृति के साथ मंजूरी दे दी है। इस सूचना पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है, क्योंकि मार्ग के चौड़ीकरण होने से लगभग 40 से अधिक गांव के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा।

छपरौली विधायक डॉक्टर अजय कुमार ने शासन को पत्र लिखकर बड़ौत-अमीनगर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग की थी। जिसको देखते हुए शासन ने अब इस मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण कार्य को मंजूरी दे दी है। मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग लखनऊ के द्वारा जारी किए गए पत्र में 21. 650 किलोमीटर मार्ग की चौड़ीकरण और सुदारीकरण कार्य के लिए वित्तीय 15 करोड़ 64 लाख 12 रुपए जारी कर दिए गए।

40 से अधिक गांव के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ

मार्ग के निर्माण से लगभग 40 गांव के लोगों को आवागमन में फायदा होगा। इन गांवों में बड़ौत, गुराना,हिलवाड़ी बड़ावद, फतेहपुर पुट्ठी, तितरोदा, फजलपुर, टेढ़ा, पोइस, नंगला,कड़वा, बरसिया, लुहारा,पुठड़ आदि गांव जुड़े हुए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments