spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, January 8, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशबांग्लादेश की पहली पीएम खालिदा जिया का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया...

बांग्लादेश की पहली पीएम खालिदा जिया का निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक

-

नई दिल्ली: बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री रहीं बेगम खालिदा जिया का मंगलवार को निधन हो गया। खालिदा जिया के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। पीएम मोदी ने एक्स हैंडल पर ट्वीट कहा कि ढाका में पूर्व प्रधानमंत्री और चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। उनके परिवार और बांग्लादेश के सभी लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति दे।

 

Khaleda Zia has passed away

 

पीएम मोदी ने एक्स पर कहा कि बांग्लादेश की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर बांग्लादेश के विकास के साथ-साथ भारत-बांग्लादेश संबंधों में उनके महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। मुझे 2015 में ढाका में उनसे हुई अपनी गर्मजोशी भरी मुलाकात याद है। हमें उम्मीद है कि उनकी सोच और विरासत हमारी साझेदारी को आगे भी राह दिखाती रहेगी। उनकी आत्मा को शांति मिले।

बता दें कि खालिदा जिया का आज सुबह ढाका के एवरकेयर अस्पताल में इलाज के दौरान 80 साल की उम्र में निधन हो गया। जिया को 23 नवंबर को फेफड़ों में संक्रमण के कारण राजधानी ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री लंबे समय से दिल की बीमारी, मधुमेह, गठिया, लिवर सिरोसिस और किडनी की समस्याओं सहित कई शारीरिक बीमारियों से पीड़ित थीं और इस महीने की शुरूआत में उन्हें अपनी बीमारियों के उन्नत चिकित्सा उपचार के लिए लंदन भेजा गया था। आज सुबह अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा हो गई, जबकि बेगम जिया के बेटे और बीएनपी के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान अपनी दिवंगत मां को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

 

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts