- सीएम योगी से मुलाकात पर बोले- मृतक रामगोपाल मिश्रा के पिता,
Bahraich violence: मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात पर मृतक के पिता कैलाश नाथ ने कहा कि उनके बेटे की गोली मारकर हत्या की गई है। उनका पूरा परिवार उजड़ गया है, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ आज बहराइच हिंसा में मारे गए युवक रामगोपाल मिश्रा के परिजनों से मुलाकात करेंगे। इस बीच पीड़ित परिवार लखनऊ पहुँच गया है।
सीएम योगी से मुलाकात पर मृतक के पिता कैलाश नाथ ने कहा कि उनके बेटे की गोली मारकर हत्या की गई है। उनका पूरा परिवार उजड़ गया है, उन्होंने दोषियों को कड़ी सजा दिए जाने की मांग की।
कैलाश नाथ ने कहा कि हम अपना दर्द कहां बताएं कि हमारे बेटे को गोली से मारा गया है। जिन लोगों ने उसे मारा है उन्हें भी सजा दी जाए। उन्होंने हमारे पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया। उन्हें भी सजा मिली चाहिए। सीएम योगी ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए पीड़ित परिवार को मिलने के लिए बुलाया है। इस दौरान वो परिवार से पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेंगे।
बहराइच की घटना पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की प्रतिक्रिया
वहीं, दूसरी तरफ बहराइच की घटना पर उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि बहराइच में स्थिति नियंत्रण में है। घटना के उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित होगी, यदि पीछे से कोई षड्यंत्र किया गया है।
इलाके में भारी पुलिस बल तैनात
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में हुई हिंसा की घटना को गंभीरता से लिया है। जिसके बाद इस मामले में लापरवाही बरतने वाले अफ़सरों पर गाज गिर सकती है। सीएम योगी ने ज़िम्मेदार अफसरों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वहीं, एसपी वृंदा शुक्ला को भी हटाया जा सकता है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश और गृह सचिव संजीव गुप्ता सोमवार से ही यहां कैंप कर रहे हैं।
बहराइच में सोमवार को हुई हिंसा के बाद अब भी तनाव की स्थिति है जिसे देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए मौके पर 12 कंपनी पीएसी और आरपीएफ की टीम के साथ एक दर्जन से अधिक जनपदों की पुलिस फोर्स को घटना स्थल के आस-पास तैनात किया गया है।
यह खबर भी पढ़िए-
बहराइच में 16 अक्टूबर तक इंटरनेट सेवाएं रहेंगी बंद, भारी फोर्स तैनात