– घटना के सामने आने पर पुलिस ने की कार्रवाई शुरू।
बागपत। मामूली विवाद के चलते दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। इस संघर्ष में लाठी-डंडे और लात-घूंसे चले, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में उपचार कराया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह घटना बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बाम गांव की है। जानकारी के अनुसार, यासीन का दामाद तनवीर दिल्ली से अपनी कार से आ रहा था। गांव की गली में सतपाल की तीन साल की नाती मुन्नी खेल रही थी, जिसे कार से टक्कर लग गई।
टक्कर लगने पर सतपाल के परिजनों ने कार रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने कार नहीं रोकी और अपने रिश्तेदारों के घर जाकर रुका। इसके बाद सतपाल और उनके परिजन यासीन के घर शिकायत देने पहुंचे, जहां दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई।
शुरूआत में समझौता होने के बाद सतपाल पक्ष के लोग अपने घर लौट आए। हालांकि, कुछ ही देर बाद यासीन पक्ष के 10-15 लोग धारदार हथियार और लाठी-डंडे लेकर सतपाल के घर पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने उनके घर पर पथराव भी किया, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई और दोनों पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ।
इस संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी में भर्ती कराकर उनका उपचार कराया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की गहनता से तफतीश कर रही है।


