बागपत। बागपत में सीओ प्रीता सिंह पुलिस बल के साथ न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचीं। जहां उन्होंने न्यायालय की सुरक्षा में ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों से बातचीत की। उन्हें सुरक्षा के मद्देनजर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वहीं कोर्ट परिसर में आने वाले संदिग्ध लोगों की तलाशी कराई। कोर्ट में एंट्री करने वाले सभी लोगों की सघन तलाशी के बाद एंट्री दिए जाने के लिए पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया।
बागपत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर सीओ प्रीता सिंह पुलिस बल के साथ न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था का जायज लेने पहुंचीं। जहां उन्होंने कोर्ट परिसर में चौकी का औचक निरीक्षण किया और ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से बातचीत की। उन्होंने सुरक्षा को लेकर आवश्यक संदेश दिए। इस दौरान कोर्ट परिसर में घूम रहे लोगों की सघन तलाशी कराई।
वहीं पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति बिना तलाशी के कोर्ट परिसर में एंट्री ना करे। सभी पर पैनी नजर रखी जाए। उन्होंने कैमरे आदि भी चेक किए। क्षेत्राधिकार प्रीता सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है। पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया है। ड्यूटी में किसी तरह की लापरवाही बरतने पर पुलिस कर्मियों पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।