spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Thursday, January 8, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशBaghpatबागपत: शराब तस्करी रोकने को चला चेकिंग अभियान

बागपत: शराब तस्करी रोकने को चला चेकिंग अभियान

-

गाड़ियों और संदिग्ध व्यक्ति की ली जा रही तलाशी


बागपत। बागपत में शराब तस्करी रोकने और हुड़दंगियों पर कार्रवाई करने को लेकर पुलिस निरंतर चेकिंग अभियान चला रही है। इसके चलते पुलिस ने देर रात तक बॉर्डर चौकियों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया और संदिग्ध वाहनों की तलाशी ली। हालांकि इस दौरान पुलिस को कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला, फिर भी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाते हुए 20 से अधिक यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटे। चेकिंग अभियान के दौरान अधिकारी देर रात तक बॉर्डर चौकियों पर भ्रमणशील रहे।

एसपी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर सभी चौकी क्षेत्र में देर रात तक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। बागपत में हरियाणा से होने वाली शराब तस्करी को रोकने के लिए और हुड़दंगियों पर कार्रवाई करने को लेकर पुलिस निरंतर चौकियों पर चेकिंग अभियान चलाए हुए है। अन्य जनपदों से बागपत में आने वाले संदिग्ध वाहनों पर नजर रखी जा रही है। संदिग्ध वाहनों की लगातार तलाशी कराई जा रही है। पुलिस ने इसी के चलते एक सप्ताह में करीब 10 से अधिक शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की है।

वहीं हुड़दंगियों को लेकर पुलिस अलर्ट पर है। संदिग्ध गाड़ियों पर पुलिस नजर बनाए हुए है। वहीं सुरक्षा को लेकर बागपत के अधिकारी देर रात तक चौकी क्षेत्र में भ्रमणशील रहे। चेकिंग में लगे पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीओ विजय चौधरी ने बताया कि सुरक्षा को लेकर निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe

Latest posts