दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर हुई दोनों वाहनों में भिड़ंत, आग में चार झुलसे।
बागपत। दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा हुआ। यहां लधवाड़ी मोड़ के समीप कार और ईंट ढोने वाले ट्रक की आपस मे भिड़ंत हो गई। जिसमें कार और ट्रक में भीषण आग लग गई। हादसे में कार और ट्रक में चार युवक झुलस गए। जिनका जिला अस्पताल में उपचार कराया गया।
जोनमाना गांव के रहने वाले ट्रक चालक सतबीर उर्फ कल्लू ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे अपने साथी सोनू, टिंकू और ढिकाना निवासी रोहित और बादल के साथ दिल्ली में ईंट डालकर वापस लौट रहे थे।
जैसे ही उनका ट्रक दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर लधवाड़ी मोड़ पर पहुंचा तो वह ईंट भट्ठे के लिए मोड़ने लगा। तभी एक कार आकर उनके ट्रक में घुस गई। जिससे ट्रक में लगी सीएनजी किट फट गई और भीषण आग लग गई। हादसे में ट्रक और कार धूं धूं कर जल उठे। हादसे में ट्रक चालक समेत पांचों युवक और कार सवार भी झुलस गए। हादसे के बाद पहुंचे दमकलकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
उधर हादसे के बाद कार चालक भाग गया जबकि ट्रक में सवार सतबीर उर्फ कल्लू, रोहित, टिंकू, सोनू और बादल का जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। जहां से बादल, सोनू और रोहित को हायर सेंटर रेफर कर दिया, जबकि सतबीर उर्फ कल्लू को परिजन बड़ौत के निजी अस्पताल लेकर चले गए। उधर पुलिस कार में सवार युवक का पता करने में जुट गई।