– बड़ौत में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर बस पलटी, कैंटर चालक हुआ मौके से फरार।
बागपत। बड़ौत में दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह घने कोहरे के कारण एक कैंटर ने श्रीराम इंटर कॉलेज की स्कूल बस को टक्कर मार दी। यह हादसा सरूरपुर कलां गांव के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस हाईवे पर पलट गई, जिससे उसमें सवार 15 छात्र-छात्राएं घायल हो गए।

हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और सभी घायल छात्र-छात्राओं को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। घायलों में मानसी, दीपिका, शेखर, सुमित, अक्षय, मयंक सहित अन्य छात्र शामिल हैं। अस्पताल में उनके परिजन भी पहुंच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूल बस लधवाड़ी गांव से छात्र-छात्राओं को लेकर सरूरपुर कलां गांव जा रही थी। घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के बावजूद कैंटर चालक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था। इसी लापरवाही के कारण कैंटर ने पीछे से बस को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कैंटर चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने क्षतिग्रस्त कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया है और फरार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चालक की तलाश जारी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा।

