– आजम खान ने कहा रंग डलने पर हिस्सा काटकर फेंक दो” कहने वाले से बदसलूकी कैसे।
रामपुर। पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान ने एएसपी अनुज चौधरी पर अपनी पुरानी टिप्पणी को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ‘रंग डलने पर शरीर का हिस्सा काटकर फेंक दो’ कहने वाले से कोई बदसलूकी कैसे कर सकता है? आजम खान ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव ने अनुज चौधरी का आउट आॅफ टर्न प्रमोशन किया था, जिसकी आवश्यकता नहीं थी।
आजम खान के अनुसार, अखिलेश यादव ने अपनी सरकार के दौरान एएसपी अनुज चौधरी को आउट आॅफ टर्न प्रमोशन दिया था। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अनुज चौधरी ने कोई पहलवानी का मेडल नहीं जीता था, इसलिए यह प्रमोशन आवश्यक नहीं था। हालांकि, उन्होंने इसे अनुज चौधरी का नसीब बताया।
आजम खान ने अनुज चौधरी के साथ अपनी एक पुरानी झड़प का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि जब वह पार्टी कार्यालय जा रहे थे, तब पुलिस ने रास्ते में बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को रोक रखा था। आजम खान ने इसे लोगों की आजादी पर हमला बताया।
उन्होंने गाड़ी से उतरकर अनुज चौधरी से पूछा कि वे ऐसा क्यों कर रहे हैं, क्योंकि इससे सरकार बदनाम होगी, जिसकी वे तनख्वाह लेते हैं। आजम खान ने कहा कि इस घटना को बदसलूकी कहा गया, जबकि जिस व्यक्ति ने ‘शरीर के जिस हिस्से पर रंग गिर जाए, उसे काट कर फेंक दो’ जैसी बात कही हो, उससे कोई बदसलूकी कैसे कर सकता है।
आजम खान ने एक निजी एजेंसी को दिए साक्षात्कार में कहा कि वह केवल अनुज चौधरी को यह याद दिलाना चाहते थे कि उनकी सरकार और मुख्यमंत्री ने ऐसा कभी नहीं किया।



