Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशAyodhyaAyodhya News: अब इस नाम से जाना जाएगा अयोध्या का रेलवे स्टेशन,...

Ayodhya News: अब इस नाम से जाना जाएगा अयोध्या का रेलवे स्टेशन, पढ़िए पूरी खबर

  • अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदला गया,
  • अयोध्या धाम रखा गया रेलवे स्टेशन का नाम,
  • अयोध्या धाम के नाम से जाना जाएगा रेलवे स्टेशन,
  • 30 दिसंबर को PM रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।

अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है। अयोध्या रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है।

बता दें अयोध्या से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी। अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होना है। जिसमें पीएम मोदी मुख्य अतिथि होंगे। इससे पहले 30 दिसंबर को पीएम अयोध्या में नए एयरपोर्ट और नवनिर्मित रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी करेंगे।

अयोध्या से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने बुधवार (27 दिसंबर) को एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी

 

बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने एक्स पर लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नवनिर्मित भव्य अयोध्या रेलवे स्टेशन के अयोध्या जंक्शन का नाम, जनभावनाओं की अपेक्षा के अनुरूप, परिवर्तित कर अयोध्या धाम जंक्शन कर दिया गया है। जिसके लिये अयोध्या के पूज्य साधु संतों, अयोध्यावासियों, श्रद्धालुओं की तरफ से पीएम मोदी, सीएम योगी, गृह मंत्री अमित शाह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का सहृदय आभार व कृतज्ञता व्यक्त करता हूं।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments