मुंबई। सलमान खान का चर्चित शो ‘बिग बॉस 17’ का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस आयशा खान ने अपने बयान से हर किसी को हैरान कर दिया है। उन्होने गौहर खान को अपना गर्लक्रश बताया है। हाल ही में आयशा ने एक पॉडकास्ट में अपने दिल की बात की। आयशा खान ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार गौहर खान को देखा था तो उन्हें महसूस हुआ कि काश वह मर्द होती। आयशा खान का ये बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
आयशा खान हाल ही में गौहर खान के पॉडकास्ट मनोरंजन में पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने खुद को लेकर इंडस्ट्री को लेकर कई बातें कहीं, लेकिन एक बार जो उन्होंने कही वह सुनकर खुद गौहर खान तेज हंस पड़ी। आयशा ने बताया कि कैसे वह गौहर के साथ पहली मुलाकात में ही उनसे इंप्रेस हो गई थीं और तभी से उन्हें एक तरह से गौहर पर एक ‘गर्लक्रश’ जैसा हो गया था। आयशा ने पॉडकास्ट में जमकर गौहर खान की तारीफ की।
उन्होंने एक किस्सा सुनाते हुए कहा, मुझे याद है जब मैंने गौहर मैम आपको पहली बार साड़ी में सेट पर देखा था तो मुझे लगा कि काश मैं एक (आदमी) मर्द होती और मन ही मन यह प्रार्थना कर रही होती कि काश यह लड़की सिंगल हो। गौहर खान आयशा की इस बात को सुनकर हंसी और फिर कहा साथ ही उसका बच्चा भी नहीं हो। इस पर आयशा ने कहा मुझे बच्चे से कोई दिक्कत नहीं है। बच्चे की बात पर कोई ऐतराज नहीं है।
आयशा ने आगे गौहर खान के बेटे जहान की भी तारीफ की और तब एक्ट्रेस ने बताया, “मेरा बेटा सेट पर खूब अटेंशन लेता है और उसे बहुत प्यार मिलता है।” आयशा ने कहा उस लड़के का चार्म ही ऐसा है। यकीन ही नहीं होता। आप उसे देखिए और फिर आप सम्मोहित हो ही जाएंगे।
आयशा खान के काम की बात करें तो कुछ समय पहले आई सीरीज ‘दिल को रफू कर लें’ में नजर आई थीं। कहानी एक ऐसी लड़की की थी, जो प्यार में पड़कर लव मैरिज करना चाहती है, लेकिन किस्मत के तार कुछ ऐसे उलझते हैं कि वो एक शादीशुदा शख्स की ओर आकर्षित होने लगती है और फिर आखिरकार अरेंज मैरिज की तरफ चीजें बढ़नी शुरू हो जाती हैं। ये सीरीज लोगों को काफी पसंद भी आई थी।