मेरठ में एनवायरमेंट क्लब द्वारा वायु प्रदूषण पर जागरूकता रैली का किया गया आयोजन
मेरठ– छावनी परिषद द्वारा संचालित सीएबी इंटर कॉलेज में आज (12 नवंबर) एनवायरमेंट क्लब द्वारा प्रदूषण पर वार अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर एनसीसी ऑफिसर विजय पाल सांवरिया ने बताया कि रैली को प्रधानाचार्य नरेन्द्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जागरूकता रैली स्कूल से शुरू होकर, सदर दाल मंडी, सराफा, सदर थाने के सामने से होते हुए वापस स्कूल पर समाप्त हुई। रैली में 72 यूपी बटालियन एनसीसी के लगभग 100 कैडेट्स ने भाग लिया और एनवायरमेंट क्लब टीम के साथ मत जलाओ मत जलाओ कूड़े को मत जलाओ, बंजर धरती करे पुकार पेड़ लगाकर करो श्रंगार, वी वांट क्लीन एयर, मेरठ वालो जाग जाओ, टायर-ट्यूब मत जलाओ आदि नारे लगाकर जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
RELATED ARTICLES