Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमेरठ में एनवायरमेंट क्लब द्वारा वायु प्रदूषण पर जागरूकता रैली का किया...

मेरठ में एनवायरमेंट क्लब द्वारा वायु प्रदूषण पर जागरूकता रैली का किया गया आयोजन

मेरठ– छावनी परिषद द्वारा संचालित सीएबी इंटर कॉलेज में आज (12 नवंबर) एनवायरमेंट क्लब द्वारा प्रदूषण पर वार अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के कॉर्डिनेटर एनसीसी ऑफिसर विजय पाल सांवरिया ने बताया कि रैली को प्रधानाचार्य नरेन्द्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जागरूकता रैली स्कूल से शुरू होकर, सदर दाल मंडी, सराफा, सदर थाने के सामने से होते हुए वापस स्कूल पर समाप्त हुई। रैली में 72 यूपी बटालियन एनसीसी के लगभग 100 कैडेट्स ने भाग लिया और एनवायरमेंट क्लब टीम के साथ मत जलाओ मत जलाओ कूड़े को मत जलाओ, बंजर धरती करे पुकार पेड़ लगाकर करो श्रंगार, वी वांट क्लीन एयर, मेरठ वालो जाग जाओ, टायर-ट्यूब मत जलाओ आदि नारे लगाकर जनता को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

रैली के दौरान लोगों को सार्वजनिक वाहनों का अधिक प्रयोग करने हेतु, पेड़-पौधों को नियमित रूप से धोते रहने, अपने आसपास कहीं कूड़ा जलाने ना जलने देने और कूड़ा जलने की शिकायत करने के लिए जागरूक किया गया। रैली के समापन पर एनवायरमेंट क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया और प्रधानाचार्य नरेंद्र यादव ने सभी कैडेट्स को वायु प्रदूषण की रोकथाम हेतु शपथ दिलाकर प्रकृति मित्र की उपाधि दी। आज जागरूकता रैली में संजीव, नरेशचंद , सुधीर, नीरज कुमारी, मोनिका त्यागी, प्रियांशु, विधी शर्मा, प्रतीक, सितांशु, हरदीप, अविजीत, वंश वशिष्ठ, अजय, तरूण, राजीव मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments