– कार ने कई लोगों को कुचला, एक की मौत, एक आरोपी को हिरासत में, तीन फरार।
जयपुर: जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी ने सड़क किनारे ढाबे और ठेलों को उड़ा दिया। इस हादसे का खतरनाक वीडियो सामने आया है। राजस्थान के जयपुर में शुक्रवार रात एक खतरनाक हादसा हुआ, जिसनें भी ये खौफनाक मंजर देखा उस दिल दहल गया। एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने वंदे मातरम सर्कल से धरवास सर्कल की ओर जाते हुए अचानक काबू खो दिया। फिर जो हुआ उसे देख किसी की भी रूह कांप जाएगी। कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर करीब 30 मीटर तक सड़क किनारे लगे ढाबों, खाने के ठेलों और दुकानों को रौंदते हुए एक पेड़ से जा टकराई।


